
Read and share top 10 best Dost (Friend) and Dosti (Friendship) Shayari in hindi. You can share these Dosti and Dost Shayari in Whatsapp, Facebook, Instagram and in any other social media platforms.
Read and share top 10 best Dost (Friend) and Dosti (Friendship) Shayari in hindi. You can share these Dosti and Dost Shayari in Whatsapp, Facebook, Instagram and in any other social media platforms.
खून के रिश्तों से भी बढ़कर,
कोई रिश्ता है तो वो है
‘दोस्ती का रिश्ता ‘
फूल को खुशबू दूँ संभव नहीं
उपहार को उपहार दूँ संभव नहीं
तुम खुद मेरे लिए एक उपहार हो
तुम्हें उपहार दूँ संभव नहीं।
रूठना और मनाना दोस्ती में नहीं होता
दोस्ती में तो सिर्फ हक जताना होता है।
छँट जाएं गम के बादल
खुशियों की बरसात हो
सत्य के पथ पर
सफलता के बगीचे हो
जीवन मे तुम्हारे सदा
यही है एक दोस्त की दुआ।
दोस्ती से बढ़कर दुनिया में कुछ भी नहीं,
शायद मोहब्बत भी नहीं।
किसी समस्या का हल निकालना हो तो,
दोस्तो का बिन बुलाए आगमन हो जाता है
समस्या का हल निकले न निकले,
दिल जरूर हल्का हो जाता है।
अच्छे वक्त में तो सभी साथ होते हैं,
मगर बुरे वक्त में जो साथ है
वही सच्चा मित्र।
जीवन के हर पथ पर
सफलता हमें मिलती रहे,
यारों अपनी यारी
बिना रुके चलती रहे।
ए यार बता तेरे दुःख की वजह,
तू लाख कोशिश कर ले ,
तेरे आंसू मुझसे नहीं छिप सकते।
फूलों में खुशबू भरना
प्रकृति की खूबी है ,
दोस्तोँ पे जान छिड़कना
मेरी खूबी है ।