
Read and share top 10 best Mohabbat Shayari (Love Quotes) with images in Hindi. You can share these Love Quotes (Mohabbat Shayari) in Whatsapp, Facebook, Instagram and in any other social media platforms.
Read and share top 10 best Mohabbat Shayari (Love Quotes) with images in Hindi. You can share these Love Quotes (Mohabbat Shayari) in Whatsapp, Facebook, Instagram and in any other social media platforms.
इश्क
दो निःस्वार्थ दिलों के मिलन का
एक खूबसूरत एहसास है।
मोहब्बत हर किसी के
नसीब में कहाँ,
वो तो तुम खुशनसीब हो,
जो हम तुम्हें मिल गए।
आँसू, गम और जुदाई का ही नाम तो इश्क़ है,
जो हर किसी की समझ से बाहर है।
जब से तुम्हें जाना है,
तुम्ही से मोहब्बत करते हैं।,
जब तक धड़कन है,
तुम्ही से मोहब्बत करते रहेंगें।
जिसे किसी से सच्ची मोहब्बत हो,
वो उसका इन्तज़ार पूरी जिन्दगी कर सकता है।
मोहब्बत, आंखों और दिल से
शुरू होती है,
फिर आंखों में आँसू और दिल के
टुकड़े बनकर खत्म हो जाती है।
इस जनम में ना मिले, तो क्या,
हम हर जनम में इन्तज़ार करेंगे,
‘ तुम्हारा ‘
मोहब्बत क्या है, उनसे पूछो
जिनकी अधूरी रह गई,
कसम से, नफरत हो जाएगी
मोहब्बत के नाम से।
तुम्हें पाना मेरे नसीब में नहीं,
यह जानकर भी तुम्हें चाहना,
सच्चा प्यार नहीं तो और क्या है।
कोई हमसे रूठे और हम उसे मनाएं,
हम किसी से रूठें और वो हमें मनाए,
फिर दो दिल मुस्कुराएं,
यही तो मोहब्बत है।