
Read and share top 10 best Tamanna Shayari in Hindi. You can share these Tamanna Shayari in Whatsapp, Facebook, Instagram and in any other social media platforms.
Read and share top 10 best Tamanna Shayari in Hindi. You can share these Tamanna Shayari in Whatsapp, Facebook, Instagram and in any other social media platforms.
ख्वाहिश अगर ज़िद बन जाये,
तो पूरी जरूर होती है।
आंखों की तमन्ना है,
तुम हमेशा नजरों के सामने रहो।
दिल की तमन्ना है,
तुम हमेशा प्यार करो।
तुम्हारी तमन्ना क्या है,
ये तो ज़रा बताओ।
अगर माता-पिता की इच्छाएं पूरी करोगे अभी,
तो भगवान भी पूरी करेगा तुम्हारी इच्छाएं सभी।
दिल में रहने वाली अधूरी ख्वाहिशें
बहुत दुःख देती है।
पैसे कमाने की चाहत में
खुशियां मत खोना,
दूसरों से आगे बढ़ने की चाहत में
अपनों को मत खोना।
कब से तमन्ना थी तुमसे मिलने की
आज तुमसे मिलकर वो भी पूरी हो गई।
तुम ज़िन्दगी से दूर हुए,
हम दिल से टूट गए।
तमन्ना है अब दिल की,
तुमसे ना मिलेंगें फिर कभी।
जानते हैं तुम्हारी चाहत हम नहीं,
फिर भी तुम मेरे दिल से दूर नहीं।
तमन्ना थी तुम्हारे साथ रहने की,
तमन्ना थी तुमसे प्यार करने की,
तमन्ना थी तुम्हें दिल में बसाने की,
मगर अफसोस ये हक तुमने खो दिया।
ख्वाहिश हो दौलत कमाने की,
तो अच्छी बात है।
मगर ख्वाहिश हो खुशियां कमाने की,
तो बात ही कुछ और है।