
Read and share top 10 best Waqt Shayari in Hindi. You can share these Waqt Shayari in Whatsapp, Facebook, Instagram and in any other social media platforms.
Read and share top 10 best Waqt Shayari in Hindi. You can share these Waqt Shayari in Whatsapp, Facebook, Instagram and in any other social media platforms.
वक़्त वक़्त की बात है,
वक़्त सबका आता है।
एक दिन हमारा भी आएगा,
ए दोस्त, तुम भी देख लेना।
सबसे बेहतरीन तोहफा अगर है,
तो वो है, किसी को दिया गया वक़्त।
बुरे वक़्त में तुमने मेरा साथ देकर,
मेरा अच्छा वक़्त ला दिया।
शुक्रिया मेरे दोस्त, अगर तू न होता,
तो पता नहीं मेरा क्या होता।
जब वक़्त और हालात बदलते हैं,
तो कुछ रिश्ते और संबंध भी बदल जाते हैं।
हमेशा वक़्त के साथ चलना सीखो,
क्योंकि, वक़्त से आगे चलोगे,
तो फिसल कर गिर जाओगे।
और वक़्त से पीछे चलोगे,
तो जिंदगी में ही पीछे रह जाओगे।
अच्छे वक़्त में तो सभी साथ देते हैं,
पर बुरे वक़्त में जो साथ दे,
वही सच्चा हमदर्द है।
जिस प्रकार पासे के अंक
पूरी बाजी पलट सकते हैं,
उसी प्रकार वक़्त का साथ
ज़िन्दगी की हार को जीत में बदल सकता है।
ये वक़्त भी बड़ी अज़ीब चीज़ है,
जो लोगों को इतने करीब लाती है,
और पल भर में जुदा भी कर देती है।
ऐसा भी समय आएगा पता नहीं था,
कि हम तुमसे जुदा हो जाएंगे,
सिर्फ तुहारी खुशी के लिए।
कौनसा वक़्त ठहरा है,
जो यह वक़्त ठहर जाएगा।
हर वक़्त की तरह,
ये वक़्त भी गुजर जाएगा।