
Read and share top 10 best Dil Shayari with images in Hindi. You can share these Shayari on Toota Dil, Heart Shayari, Shayari on Heart, Heart Quotes, Quotes on Heart in Whatsapp, Facebook, Instagram and in any other social media platforms.
Read and share top 10 best Dil Shayari with images in Hindi. You can share these Shayari on Toota Dil, Heart Shayari, Shayari on Heart, Heart Quotes, Quotes on Heart in Whatsapp, Facebook, Instagram and in any other social media platforms.
काश प्यार की बगिया के बाहर लिखा होता,
दिल तोड़ना मना है।
मेरा दिल एक आशियाना है,
जिस पर नाम सिर्फ औऱ सिर्फ,
तुम्हारा है।
मेरा दिल इतना कमजोर नहीं,
कि किसी के दूर जाने से,
धड़कना ही बंद कर दे।
दिल की बात खुद ब खुद जान जाता है,
वो शख्स ,
जो दिल के सबसे करीब होता है।
तुम्हारा दिल किस चीज़ का बना है,
जो मेरे आंसू देखकर भी नहीं पिघलता।
दिल की बात कैसे कहूँ तुमसे,
अगर एक तरफा प्यार हुआ तो,
डर लगता है कहीं,
खो न दे तुम्हें जिंदगी से।
मेरा दिल भी कितना पागल है,
जो धड़कता सिर्फ तुम्हारे लिए है,
और फिर भी तुम्ही से कहने से डरता है।
हम दिल को कह कह कर थक गए,
उसे भूल जाने के लिए,
मगर दिल है कि मानता ही नहीं।
बदल गया वक़्त, बदल गए तुम,
बदल गई तुम्हारी बातें ,
नहीं बदली तो वो है,
मेरे दिल में तुम्हारी चाहत।
जब से हम मिले हैं,
दिल चाहता है, हर पल साथ रहें,
आंखें खुली हो तो नजरों के सामने,
और अगर बंद हो तो ख्वाबों में ।