.jpg)
Read and share best Suvichar with images in Hindi. You can share these Best Hindi Suvichar in Whatsapp, Facebook, Instagram and in any other social media platforms. We have also included Images of these Suvichar.
Read and share best Suvichar with images in Hindi. You can share these Best Hindi Suvichar in Whatsapp, Facebook, Instagram and in any other social media platforms. We have also included Images of these Suvichar.
कैसी भी विकट परिस्थिति हो,
हमें कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।
खुशी के आँसू खुशियों को दोगुना कर देते हैं,
और दुःख में हँसी दुःखों को आधा कर देती है।
दौलत की पूंजी की अपेक्षा,
सच्चे रिश्तों की पूंजी का पलड़ा
हमेशा भारी होता है।
असफलता की सीढ़ी पर चढ़कर ही
सफलता की मंज़िल तक पहुंचा जा सकता है।
सफलता पाने के रास्ते के तीन बड़े शत्रु हैं,
अधीरता, आलस और क्रोध।
व्यापार में हुई खोट जब मेहनत से पूरी की जा सकती है,
तो संबंधों में आई खोट भी नजरअंदाज करके पूरी की जा सकती है।
हमेशा वर्तमान में जियो,
भूतकाल को भूल कर,
अपना भविष्य सुधारो।
जिस तरह पतझड़ के बाद बसंत ऋतु आती है,
उसी तरह बुरे वक़्त के बाद अच्छा वक़्त भी जरूर आताहै।
तुम्हारा बुरा सोचने वालों का भी अच्छा सोचो,
तुम्हारी ये अच्छाई तुम्हारी बुराइयों को भी अच्छाई में बदल देगी।
जरूरतमंद की सेवा ही सच्ची सेवा होती है,
मगर सच्चे जरूरतमंद को पहचानना सबसे बड़ी परीक्षा होती है।